रंगदारी मांगने वाले अभियुक्त को पुलिस ने कार समेत दबौचा
देवबंद: रेलवे रोड स्थित डेरी संचालक से रंगदारी मांगने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस ने वांछित आरोपी को मुखबिर की सूचना पर रंगदारी मांगने के लिए प्रयुक्त की गई कार समेत अंबेहटा शेखां रोड स्थित नवनिर्मित रेलवे लाइन पुल के निकट से गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा वांछितों की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस ने बीती 11 अक्टूबर को रंगदारी मांगने वाले आरोपियों के साथी नब्बी उर्फ नवदीप निवासी हरियाणा के जिला कैथल स्थित थाना राजौंद महाराणा प्रताप चैक को अम्बैहटा शेखां मार्ग स्थित नवनिर्मित रेलवे लाइन के समीप से गिरफ्तार किया।
कोतवाली प्रभारी सुबे सिंह के मुताबिक आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर देवबंद निवासी काका डेयरी के स्वामी अवनीश से 25 हजार रुपये भी वसूल लिए थे।जबकि अन्य रकम के लिए वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
उन्होने बताया कि आरोपी सोमवार को उक्त गाड़ी से ही प्रकरण में शामिल राजू शिमलाना और अजय उर्फ राकेश से मिलने के लिए आया था। आरोपी के पास से एक कार भी बरामद हुई है।