
कानपूर: कानपुर में फरार चले रहे आजीवन कारावास के अपराधी व पचास हजार के इनामी को पुलिस कमिश्नरेट की सेंट्रल जोन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है प्रेसवार्ता करते हुए एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने बताया कि मुखबिर की खास सूचना पर सीसामऊ पुलिस ने 48 वर्षीय राहुल उर्फ शेखर सोनकर को जूट मिल के पीछे से एक देशी तमंचा व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है जिसके ऊपर 50 हजार का ईनाम घोषित था और जो पेशी के दौरान वर्ष 2004 मे फरार हो गया था जिसको न्यायालय द्धारा आजीवन कारावास की सजा दी गयी थी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्धारा की वर्षों से प्रयास किया जा रहा था आरोपी के ऊपर हत्या समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज है।