पुलिस ने फायरिंग के आरोपी को 315 बोर के तमंचे सहित जेल भेजा

pulis ne phaayaring ke aaropee ko 315 bor ke tamanche sahit jel bheja
Spread the love

बाजपुर। कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया रामराज रोड़ पर रोड रेसिंग को लेकर हुई बहस पर दिन दहाडे हुई फाँयरिग की घटना के संबन्ध मे थाना हाजा पर वादी मुकदमा द्वारा दी गई

तहरीर के आधार पर थाना हाजा में मुकदमा धारा 307/323/504 आई.पी.सी. बनाम लवदीप सिंह उर्फ लवी आदि पंजीकृत करते हुए।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए शीघ्र अनावरण हेतु तीन टीमों का गठन किया गया।

टीमों द्वारा क्षेत्र में लगें सी.सी.टी.वी. कैमरो का गहनता से अवलोकन किया गया व पतारशी सुरागरसी करते हुए दिनांक-30 को मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त लवदीप सिंह उर्फ लवी 24 वर्ष पुत्र श्री हरविन्दर सिंह निवासी शेखूपुरा थाना स्वार जिला रामपुर उ0प्र0 को मुण्डिया तिराहा मजार के पास

अभियुक्त गिरफ्तार व निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के बरामद कर मुकदमा उपरोक्त मे धारा-34 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश न्यायिक अभिरक्षा मे उपकारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया। पुलिस टीम उ0नि0 कैलाश चन्द्र नगरकोटी उ0नि0 प्रकाश चन्द्र उ0नि0 भगवान गिरी कांस्टेबल प्रताप सिंह,मोहन खाती आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *