रचिन रविंद्र पहुचे अपनी दादी के घर, दादी ने उतारी पोते का नजर
वन डे वर्ल्ड कप में इन दिनों रचिन रवींद्र की भी काफी चर्चा हो रही है। रचिन ने आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने पहले वनडे वर्ल्ड कप डेब्यु में भी सबसे अधिक रन बनाकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस खिलाड़ी ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 565 रन बना दिए हैं जो कि इस वर्ल्ड कप में अभी तक सर्वाधिक है।
बंगलुरु में दादी से मिलने पहुंचे रचिन
रचिन आज भले ही न्यूजीलैंड के तरफ से खेल रहे हो लेकिन वह मूल रूप से भारतीय ही है। उनकी दादी और दादा आज भी बंगलुरु में ही रहते है। आज रचिन अपने दादी और दादा से मिलने बंगलुरु गए। वहा पर उनकी दादी ने उनका स्वागत किया और उनकी नजर भी उतरी। जैसा की वीडियो में देख सकते हैं।
भारत से न्यूजीलैंड शिफ्ट हुए थे रचिन के पिता
रचिन के पिता एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। 90 के दशक में इनके पिता भारत से न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे। न्यूजीलैंड में ही रचिन का जन्म भी हुआ। रचिन का नाम इनके पिता ने भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के “र”और सचिन के “चिन” से जोड़ कर रखा।
रचिन ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
दरअसल क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू मैच 1996 में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था जिसे अभी तक कोई तोड़ नहीं पाया था लेकिन 2023 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में। रचिन रविंद्र ने सचिन की उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।