रायबरेली।शिवगढ़ के पारा कला गांव के जंगल में ममता शर्मसार हुई है जहां एक नवजात बच्ची को कपड़े मे लपेटकर कोई निर्दयी माँ छोड़ गई l बुधवार तड़के ड्यूटी कर घर लौट रहे पीआरडी जवान को जंगल मे किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी l पास जाने पर उसे कपड़े से लिपटी एक नवजात बच्ची रोती मिली l जिसकी सूचना उसने पुलिस और ग्राम प्रधान को दी l मौके पर लोगों का मजमा लग गया लोग तरह तरह की बातेँ करने लगे l
मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रधान के सहयोग से उसे सीएचसी पहुंचाया जहां उसकी जांच की गयी बच्ची को किसने फेंका शिवगढ़ पुलिस पता लगाने में जुट गयी l पारा कला निवासी हीरालाल पीआरडी मे है उसकी ड्यूटी मिनी स्टेडियम सलेथू मे लगी है रोज की तरह वह मंगलवार की रात ड्यूटी कर बुधवार तड़के घर लौट रहा था कि पाराकला के जंगल में किसी नवजात के रोने की आवाज सुनी और पास जाकर देखा तो दंग रह गया कपड़े मे लिपटी एक नवजात बच्ची जोर जोर से रो रही थी l
उसने उसे चुप कराया और सूचना पुलिस व प्रधान हरिशंकर को दी l सूचना पर पहुंचे प्रधान ने पुलिस के सहयोग से उसे सीएचसी महराजगंज पहुंचाया जहां अधीक्षक डाॅ एसपी सिंह ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है वहीं थानाध्यक्ष शिवगढ़ अरविंद सिंह ने फोन पर बताया कि जिस किसी ने यह कृत्य किया है, नवजात को जंगल में फेंका है उसकी पता लगायी जा रही है सख्त कार्रवाई की जाएगी l