बाल श्रमिकों की तलाश में होटल, ढाबों पर छापेमारी
- कन्नौज: 3 बाल श्रमिकों को ढूंढ छापामार टीम ने कराया मुक्त।
- बाल श्रम की रोकथाम के लिये टीम ने किया जागरुक।
- श्रम विभाग और गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस का संयुक्त अभियान।
- एएचटीयू प्रभारी बोले लगातार बाल श्रम रोकने को चलेगा अभियान।
- होटल, ढाबों, बस स्टैंड, ऑटोमोबाइल शॉप सहित फैक्ट्रियों में भी होगी छापेमारी।