Madhya Pradesh News: पुष्पा 2 देखने के बाद हुयी असली फाइट- दो गुटों में जमकर चले लात घूंसे, युवक के हाथ मे नजर आया चाकू, वीडियो आया सामने, पुलिस ने मामला किया दर्ज।
बैतूल में फ़िल्म पुष्पा की तर्ज पर "मैं झुकेगा नही साला" डायलॉग को चरितार्थ करते हुए दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया और एक दूसरे पर ....
मध्यप्रदेश के बैतूल में फ़िल्म पुष्पा की तर्ज पर "मैं झुकेगा नही साला" डायलॉग को चरितार्थ करते हुए दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया और एक दूसरे पर खूब बरसाए लात घूंसे निकल गए चाकू मामला बैतूल जिले के सारणी की कांतिशिवा मल्टीलेक्स का है जहाँ रात में फ़िल्म पुष्पा2 देखकर निकल रहे युवाओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना गया बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुँच गई और पर्दे पर फ़िल्म देखने पहुँचे दर्शकों को फाइट सीन को लाइव थिएटर के अंदर दिखाई दिया युवाओ में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिसके बाद दोनों गुट एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाने लगे दोनों की गुट के लोग अपने आप को फ़िल्म का हीरो ही समझ रहे थे और जैसे फिल्मों में फाइट सीन दिखाए जाते है वैसे ही रील की जगह रीयल में देखने को मिले ।
कांतिशिवा सिनेमा प्लेक्स बैतूल,सारनी में साउथ फिल्म पुष्पा 2 में रियल ढिशुम ढिशुम और चाकूबाजी कहां हैं मनोरंजन केंद्र की सिक्योरिटी व्यवस्था ? क्या इस टॉकीज में दर्शक और उनके परिजन वास्तव में सुरक्षित हैं ? जहां टॉकीजों में बाहरी खाद्य पेय सामग्रियां पूर्णतः प्रतिबंधित होती हैं वहां चाकू जैसी चीजें सिनेमा प्लेक्स के अंदर आखिर कैसे पहुंच गई ? ये घटना संचालक की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही हैं।
इस विषय पर टॉकीज संचालक के खिलाफ भी प्रशासन को आधी अधूरी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निष्पक्ष रूप से कार्यवाही होनी चाहिए दर्शकों के साथ होने वाली टॉकीज के अंदर होने वाली किसी भी घटना की पूर्णतः जिम्मेदारी बनती हैं। शासन प्रशासन को इसकी जांच करना चाहिए वहां की मूल व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और उचित कार्यवाही करना चाहिए।
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?