Madhya Pradesh News: जंगलो में अतिक्रमण का नतीजा- अब जंगल छोड़ रिहायशी एरिया में घुस रहे जंगली जानवर, बाघ ,भालू के बाद अब आया इंडियन गौर, ग्रामीणों में दहशत। 

बैतूल में लगातार वन्य प्राणियों के रिहायशी क्षेत्रो में घुस आने के नए नए मामले सामने आ रहे है कुछ दिन पूर्व 5 मवेशियों के शिकार चोपना क्षेत्र...

Dec 12, 2024 - 19:03
 0  19
Madhya Pradesh News: जंगलो में अतिक्रमण का नतीजा- अब जंगल छोड़ रिहायशी एरिया में घुस रहे जंगली जानवर, बाघ ,भालू के बाद अब आया इंडियन गौर, ग्रामीणों में दहशत। 

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल में लगातार वन्य प्राणियों के रिहायशी क्षेत्रो में घुस आने के नए नए मामले सामने आ रहे है कुछ दिन पूर्व 5 मवेशियों के शिकार चोपना क्षेत्र में किया गया था उसके बाद गवासेन रेंज में भालू ने किसान को हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया था अब ताजा मामला फिर से चिचोली शाहपुर वन क्षेत्र से सामने आया है। 

यहाँ के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में एक इंडियन गौर कहीं से घुस आया है और वह खेतों में घूमता नजर आया है इस तरह से इंडियन गौर का नजर आ जाना ग्रामीणों में दहशत का माहौल है जिस प्रकार से वन्य प्राणी रिहायशी इलाकों में घुस रहे है इससे यह प्रतीत होता है कि वन विभाग की जमीनों पर लोग कब्जा करके अतिक्रमण  कर रहे है जिससे वनों का विनाश होते जा रहा है।

Also Read- Madhya Pradesh News: हरियाणा का ठेकेदार निकाल रहा आमला से मुरम, किसानों को गुमराह कर किया जा रहा है बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन।

यही कारण है कि अब जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में रोजाना दिखाई पड़ रहे है जिससे लोगो मे भय का माहौल है इस बार इंडियन गौर तारा गांव के आसपास नजर आया है जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचित किया गया है टीम ने ग्रामीणों को इंडियन गौर से दूर रहने की सलाह दी तथा कहा है कि वह भटक कर आ गया है उसे कोई न छेड़े न ही उनके पास जाने का प्रयास करे विभाग की टीम ने इंडियन गौर को जंगल की ओर खदेड़ तो दिया है पर साथ ही सतर्कता की भी सलाह ग्रामीणों को दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।