Jharkhand News: नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव को राजद महासचिव कैलाश यादव ने दी बधाई।
झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी की ओर से बधाई दी।साथ ...
रिपोर्ट- युधिष्ठिर महतो (धनबाद,झारखंड)
रांची : झारखंड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी की ओर से बधाई दी।साथ ही गोड्डा से नवनिर्वाचित विधायक संजय प्रसाद यादव को पार्टी कार्यालय में बुके देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री यादव ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव 2024 में राजद ने शानदार प्रदर्शन किया। वर्षों से शांत बैठे राजद कार्यकर्ताओं में पूरे झारखंड में गजब का उत्साह पैदा हुआ हैं।पार्टी दफ्तर में निरंतर लोगों का आना जाना बढ़ा हैं।वहीं लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी यादव व राज्य के राजद नेताओं के प्रति आस्था और विश्वास दिखाना आगामी समय के लिए शुभ संकेत हैं।
कैलाश यादव ने कहा कि झारखंड राज्य में सामाजिक न्याय की बात करने एवं सेक्युलर विचारधारा को मजबूती से आवाज उठाने वाली अगर कोई पार्टी हैं,तो राष्ट्रीय जनता दल और देश के जनप्रिय नेता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एवं तेजस्वी प्रसाद यादव हैं।पार्टी का मूल फोकस जातीय जनगणना, एसटी एससी ओबीसी का आरक्षण सीमा बढ़ाने,किसानों मजदूरों और युवाओं के भविष्य की चिंता तथा महिला सुरक्षा रहीं हैं।निश्चित तौर पर आने वाले समय में राजद ऐसे विषय को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए पार्टी के शीर्ष नेताओं का एजेंडा में रहेगा।
आगे श्री यादव ने कहा कि पार्टी में उत्साह का माहौल हैं,लेकिन पुराने लय में लोगो को एक साथ लाने का बड़ा कार्य करना हैं और एक बड़े लक्ष्य के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने की ओर कार्य करना हैं।निश्चित तौर पर आगामी समय में राजद की ओर से कई ऐतिहासिक कार्य पद्धति देखने को मिलेगा।
Also Read- Jharkhand News: शहरी स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए मास्टर प्रशिक्षकों के साथ की बैठक।
उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राजद के युवा हृदय सम्राट बिहार में प्रतिपक्ष के नेता व बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के रांची आगमन के स्वागत के लिए राजद की ओर से शहर को पोस्टर बैनर झंडा से पाट दिया गया।इस कार्य को सफल बनाने के लिए झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव एवं राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव द्वारा संयोजक के नेतृत्व में पार्टी द्वारा गठित तोरण द्वारा पोस्टर बैनर झंडा लगाओ समन्वय समिति बनाया गया।इस सफल आयोजन के लिए समिति ने सभी समूह सदस्यों को और विशेषकर व्यवस्था के लिए गोड्डा विधायक सह प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव को सहृदय से बधाई दी गई।
What's Your Reaction?