जो गलती 2019 में विराट ने की वही गलती करने से बच गए रोहित, जानिए क्या थी वो गलती
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमी फाइनल भारत ने न्यूजीलैंड से जीत लिया। इसी के साथ न्यूज़ीलैंड की टीम अब इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में चार विकेट होकर 397 बना दिए।
397 रन न्यूज़ीलैंड को काफी भारी पड़ गया और 327 रनों पर ही गिव यू की पूरी टीम सिमट गई।
2019 के वर्ल्ड कप में कोहली ने की थी ये गलती
2019 के वन डे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। उसे समय भी भारत ने सभी मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया था। उसे समय भी सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूज़ीलैंड से हुआ था। फर्क सिर्फ इतना है कि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हरा दिया और 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत-न्यूजीलैंड से हार गया था।
2019 के वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने यही गलती की थी कि उन्होंने मोहम्मद शमी को टीम में जगह नहीं दी थी जबकि रोहित ने यह गलती नहीं की और उसका फायदा टीम को मिला।
वर्ल्ड कप में शमी ने बनाया रिकॉर्ड
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने एक मैच में 7 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया। इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने कुल 23 विकेट अपने नाम किया हैं जो की इस वर्ल्ड कप में सर्वाधिक है। इस वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी तीन बार पंजा ले चुके हैं जबकि एक बार सत्ता। भारत vs न्यूजीलैंड सेमिफाइनल मुकाबले में शमी ने कुल 7 विकेट ले कर सबको हैरान कर दिया।
इस मुकाबले ने शमी ने डेविड कानवे, रचिन रविन्द्र, केन विलियमसन, मिशेल, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन को आउट करके भारत की बादशाहत को कायम रखा।
शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मिली थी जगह
मोहम्मद शमी को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती माचो में प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी लेकिन इसके बाद शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को मौका दिया गया। प्लेईंग 11 में मौका मिलने पर मोहम्मद शमी ने इसे खूब भुनाया।
शुरुआती दो मैचों में शमी ने लगातार पांच-पांच विकेट हासिल किए थे। वही बात करें तो मोहम्मद शमी अभी तक इस वर्ल्ड कप में कुल 23 विकेट हासिल कर चुके हैं।