Roorkee: भाजपा विधायक ने अपने जन्म दिन पर किया रक्तदान

रुड़की में भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने अपना जन्मदिन अलग ही अंदाज में मनाया उन्होंने इस रक्तदान शिविर लगाकर सेवाभाव का संदेश दिया।
इस मौके पर सुबह सवेरे से ही प्रदीप बत्रा के समर्थक उनके कैंप कार्यालय पर पहुंचने शुरू हो गए थे इस दौरान बाहर से सभी मेहमानों ने उनका बुके देकर जोरदार स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी
इस मौके पर सामाजिक संस्था समर्पण द्वारा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया था जिसमें प्रदीप बत्रा और उनके समर्थकों ने रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस मौके पर भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सभी लोगों को सेवा भाव से कार्य करना चाहिए उनका सपना है की रुड़की को ग्रीन सिटी,क्लीन सिटी और मॉडर्न सिटी बनाया जाए ।
उन्होंने अपने जन्म दिन पर रक्तदान शिविर लगवाया है ताकि पीड़ित लोगों को रक्त मिल सके जिस तरह से इस समय डेंगू, टाइफाइड और अन्य संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है उसी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है रक्तदान से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं हो सकती रक्तदान से किसी को नया जीवन मिल सकता है।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए ताकि किसी की जान बचाई जा सके।उन्होंने कहा की भारत एक विकसित राष्ट्र बने एक मजबूत भारत बने यही सभी लोगों का संकल्प होना चाहिए।
इस मौके पर शहर के व्यापारियों समेत भाजपा के नेता और महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं। वहीं इस दौरान विधायक के परिवार में भी काफी उत्साह दिखाई दिया।
इस दौरान भाजपा विधायक प्रदीप का सभी लोगों ने बुके देकर जहां स्वागत किया वहीं उनकी दीर्घायु की कामना की।
रुड़की आरिफ नियाज़ी