Roorkee: रुड़की में भारतीय किसान यूनियन रोड की 26 सितंबर को होगी महारैली,बड़ी संख्या में पहुंचेंगे किसान

Roorkee mein 26 sitambar ko hogi mahaarailee badee sankhya mein pahunchenge kisaan
Spread the love

भारतीय किसान यूनियन रोड आगामी 26 सितंबर को महारैली का आयोजन करेगी जिसमें सैकड़ो किसान ट्रैक्टर ट्रालियों से रुड़की पहुंचेंगे ।

भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने प्रशासनिक भवन में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हरिद्वार जिले में आपदा से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है किसानों की फैसले तबाह और बर्बाद हो चुकी है लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है बार-बार अवगत कराने के बाद भी सरकार लापरवाह बनी हुई है इसलिए अब किसानों को मजबूर होकर आंदोलन की राह पकड़नी पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि रुड़की के चकबंदी विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है डिप्टी की कार्यप्रणाली से किसान बेहद परेशान है।उन्होंने कहा की आज सरकार किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है किसान आपदा से कंगाल हो चुका है लेकिन सरकार को इसकी जरा भी कोई चिंता नहीं है।

पदम सिंह रोड ने कहा की चकबंदी विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर किसानों में भारी रोष है अगर जल्द ही डिप्टी को ना हटाया गया तो किसान आरपार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो जाएंगे।

आरिफ नियाज़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *