Uttarakhand News: कस्वा बाजपुर में 29 से 2 नवंबर तक ई-रिक्शा का रूट प्लान शहर के अन्दर प्रवेश चार दिन बन्द रहेगा।
दीपावली त्यौहार को लेकर एएसपी अभय सिंह कोतवाल नरेश चौहान ने व्यापारियों के साथ बैठक की गई जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पटाखा बाजार...
रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: दीपावली त्यौहार को लेकर एएसपी अभय सिंह कोतवाल नरेश चौहान ने व्यापारियों के साथ बैठक की गई जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। पटाखा बाजार ब्लॉक कार्यालय के सामने लगाया जाएगा सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए जाएंगे। एएसपी अभय सिंह ने बताया दोराहा रोड से आने वाले ई-रिक्शा को सवारी उतारने के बाद रेलवे क्रासिग बाजपुर से वापस किया जायेगा।
केशोवाला रोड से आने वाले ई- रिक्शा को अनाज मण्डी गेट के सामने सवारी उतारकर वापस किया जायेगा।बरहेनी की ओर से आने वाले ई- रिक्शा को लेवडा पुल के पास सवारी उतारकर वापस किया जायेगा। बेरिया दौलत की ओर से आने वाले ई- रिक्शा चालको को एसडीएम कोर्ट के सामने सवारी उतारकर वापस किया जायेगा।साथ ही बाजपुर दोराहा रूट पर हैवी व्हेकिल की सुवह 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक नो इन्ट्री रहेगी। यदि आवश्यकता पडेगी तो छोटे वाहनो को भी डायवर्ट किया जायेगा जो निम्न प्रकार रहेगा।
उन्होंने बताया हल्द्वानी नैनीताल की ओर जाने वाले वाहनो को दोराहे से छोई मोड एंव मुडिया कला से केशोवाला की ओर तथा हल्द्वानी नैनीताल की ओर से आने वाले वाहनो को बरहेनी से एंव बेरिया रोड से दोराहे की ओर डायवर्ट किया जायेगा। इस दौरान अधिशासी अधिकारी मनोज दास, नायब तहसीलदार एसएसआई विनोद फ़र्त्याल ललित वाईटी,आदि मौजूद थे।
What's Your Reaction?