इकबाल बाल्ले के गुर्गों का घर पर धावा बोल वादियां पर हमला

इकबाल बाल्ले के गुर्गों का घर पर धावा बोल वादियां पर हमला
- आरोपी की बहन विकास नगर में चरस सहित गिरफ्तार
- पुराने मामले में 35 लाख का लालच नही स्वीकारने पर गला घोंटने का प्रयास?
सहारनपुर। बसपा के पूर्व एमएलसी एवम खनन माफिया के रूप में कुख्यात हाजी इकबाल उर्फ बाल्ला के गुर्गों द्वारा एक अन्य मामले की वाडिया हुस्ना पत्नी इरफां निवासी मिर्ज़ापुर पोल ने थाने को दी तहरीर में कहा है कि उसके द्वारा इकबाल उर्फ बाल्ला आदि के खिलाफ अपराध संख्या 122/22 में वाद पंजीकृत कराया हुआ है
जिसमे अनाधिकृत रूप से समझोता करने के लिए दबाव बनाने और ग्लोकल यूनिवर्सिटी चलकर 35 लाख लेने से मना करने पर हाजी इकबाल के गुर्गों दिलशाद उर्फ सादा पुत्र सगीर, हैदर पुत्र सईद एवम हसीन पुत्र सहीद बोहड़ा ने उसके घर मे घुसकर पहले समझौता करने का प्रस्ताव रखा और साथ ही उसके साथ बेहद बुरा बर्ताव करने की बात भी कही है और जब उसका गला घोंटने का प्रयास किया तो उसकी बेटी के शोर मचाने पर वे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
मिर्ज़ापुर पोल पुलिस से धारा 323, 452 एवम 506 में वाद दर्ज किया है जबकि दिलशाद उर्फ सादा की बहन गुलनाज़ पत्नी इलताफ निवासी डांडी बस्ती ग्राम कुंजा ग्रांट थाना विकास नगर को 110 ग्राम चरस के साथ चौकी प्रभारी कुल्हाल प्रवीण कुमार सैनी, दीवान रामगोपाल आदि ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर एनडीपीएस की धारा 8/20 में न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।थाना मिर्ज़ापुर पोल प्रभारी राजेंद्र कुमार वशिष्ठ आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास करने के अतिरिक्त मामले की छानबीन कर रहे हैं।
विकास नगर पुलिस पकड़ी गई महिला के अन्य अपराधों की भी खोज कर रही बताई गई है। उल्लेखनोय है कि उत्तराखंड राज्य के सीएम श्री धामी ने देवभूमि को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त करने के अभियान का दायित्व पुलिस को सौंपा हुआ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिलशाद उर्फ सादा पर एनडीपीएस सहित पांच अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और स्मैक के कारोबार बड़े पैमाने पर क्षेत्र व उत्तराखंड में कर रहा हैं।