Saharanpur Slapping Case: युवक ने पुलिसकर्मी को मारे थप्पड़, विडियो वायरल
एक युवक ने पुलिसकर्मी की ही पिटाई कर दी। एक के बाद एक थप्पड़ मारे। मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र के शांतिनगर का है। थाना जनकपुरी क्षेत्र की शांतिनगर कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात दो युवकों में पैसों को लेकर कहासुनी हो गई।
दो पक्षों की लड़ाई की सूचना पर पहुंचे थे, पुलिस के वीडियो बनाने पर बढ़ गई बात
Saharanpur News INA.
देर रात दो पक्षों में पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों के लोग सड़क पर उतर गए। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को एक पक्ष को समझाना भारी पड़ गया। एक युवक ने पुलिसकर्मी की ही पिटाई कर दी। एक के बाद एक थप्पड़ मारे। मामला थाना जनकपुरी क्षेत्र के शांतिनगर का है। थाना जनकपुरी क्षेत्र की शांतिनगर कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात दो युवकों में पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी की दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। सूचना पर पुलिस पहुंची।पुलिस ने मामले को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस के समझाने पर भी कुछ लोग नहीं माने। मामला बढ़ता रहा।
Also Read: Ghazipur Accident: सड़क दुघर्टना में तीन व्यक्तियों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
इस पूरी घटना की एक पुलिसकर्मी वीडियो बनाने लगा। जिसका कुछ लोगों ने विरोध किया और कहासुनी हुई। इसी दौरान एक युवक ने पुलिसकर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। युवक ने एक के बाद एक कई थप्पड़ पुलिसकर्मी को मारे। दूसरे पुलिसकर्मी ने अपने साथी को बचाते हुए युवक को थप्पड़ मारे। हालांकि कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों को बचाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने थाने में फोन कर फोर्स मंगवा ली।
पुलिसकर्मी के साथ जिस युवक ने मारपीट की, उसको पुलिस अपने साथ थाने लेकर आ गई। पुलिस वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की तलाश कर रही है। वहीं एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का कहना है कि मामला संज्ञान में है। दोनों पक्षों की पैसों को लेकर मारपीट हुई थी।पुलिस पर भी हाथ छोड़ा है। जांच चल रही है।कार्रवाई होगी।
What's Your Reaction?