
Agra: एक छोटी सी खुशी के लिए इंतज़ार में हूँ..वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मधु भारद्वाज के कहानी संग्रह का गणमान्य साहित्यकारों ने किया विमोचन।
आगरा की वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मधु भारद्वाज के भावना प्रकाशन द्वारा प्रकाशित कहानी- संग्रह ‘दरकते रिश्ते, ढहती दीवारें’ और निखिल पब्लिशर्स द्वारा प्रकाशित काव्य-संग्रह ‘भावों की टोकरी’ का विमोचन बुधवार शाम नागरी प्रचारिणी सभा में आगरा और देश के गणमान्य साहित्यकारों द्वारा किया गया। दोनों ही संग्रहों पर समग्र रूप से अपने मनोभाव प्रकट करते…