Saharanpur: सजा कराने में सहारनपुर पुलिस टॉप फाइव में, तीन माह में 171 को सजा।

saja karane mein Saharanpur police top 5 mein, tin mah mein 171 ko saja
Spread the love

…………मुकीम गैंग के कुख्यात अपराधी समेत कई बदमाशों को सजा हुई, 13 को उम्रकैद।

सहारनपुर पुलिस ने अपराधियों को सजा दिलाने का अभियान चला रखा है।अपराधियों को सजा दिलाने के मामले में सहारनपुर पुलिस प्रदेश में टॉप पांच में शामिल है।

पिछले तीन माह में ही 171 अपराधियों को सजा दिलाई जा चुकी है।खास बात यह है कि इनमें मुकीम गैंग के कुख्यात बदमाश भी शामिल है।अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रदेशभर में ऑपरेशन कंवेंशन चलाया जा रहा है जिसमें मुकदमों को चिन्हित कर सशक्त पैरवी की जा रही है।

सहारनपुर पुलिस ने एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया था।जुलाई से 13 अगस्त 2023 तक सहारनपुर पुलिस ने कई बड़े मामलों में सख्त पैरवी कर सजा दिलाई।

अब तक ऑपरेशन के तहत 55 मुकदमों में सजा दिलाई गई है।इनमें से 21 मुकदमों में 38 अपराधियों को सजा दिलाई गई है।सबसे अधिक 13 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा हुई है।
मुकीम गैंग के बदमाशों को मिली सजा
ऑपरेशन कंवेंशन के तहत कुख्यात अपराधियों को भी सजा दिलाई गई है।हाल ही में गंगोह में हुई करोड़ों की डकैती के मामले में मुकीम गैंग के बदमाश बेशर को 10 साल की सजा कराई थी।

इससे पहले कुख्यात बिल्लू सांडा को भी इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला करने के मामले में सजा सुनाई गई थी।ऑपरेशन कंवेंशन के अपराधियों को सजा दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।मुकदमों को चिन्हित कर अदालत में सख्त पैरवी की जा रही है।अभियान में सहारनपुर पुलिस टॉप पांच में शामिल है।


अभिमन्यु मांगलिक,एसपी सिटी
इतने मामलों में हुई सजा
पांच वर्ष तक की सजा के मुकदमे—5
अभियुक्तों की संख्या—10
सात साल तक की सजा मुकदमे-2
अभियुक्तों की संख्या-3
10 साल तक की सजा मुकदमे -5
अभियुक्तों की संख्या—-11
20 साल तक की सजा मुकदमे-1
अभियुक्तों की संख्या—1
आजीवन कारावास के मुकदमे-6
अभियुक्तों की संख्या—13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *