Kanpur News: समाजवादी पार्टी कानपुर महासभा ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन, बाबा साहेब के अपमान पर ग्रहमंत्री से माफी मांगने की करी मांग।
समाजवादी पार्टी कानपुर महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति महोदय के ज्ञापन देते हुए राज्यसभा में गृहमंत्री....

रिपोर्ट- इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रपति महोदय के ज्ञापन देते हुए राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब आंबेडकर के अपमान पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग करी है । समाजवादी पार्टी ने मांग करी है कि अमित शाह को देश की जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए।
भारत के संविधान रचयिता बाबा साहेब आंबेडकर देश में भगवान का दर्जा रखते है दलितों के लिए उन्होंने मान सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए उन्हें भेदभाव से निजात दिलाई और समाज में इज्जत की जिंदगी जीने का अधिकार दिलाया। समाजवादी पार्टी कानपुर महासभा भरता के लोकतांत्रिक अधिकार को मजबूत करने और जिंदा रखने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।
Also read- Kanpur News: कानपुर में मुस्लिम इलाके में बन्द मंदिर खुलवाने पहुंची मेयर।
विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि आज अपने पार्टी मुखिया के निर्देश पर हमने कानपुर जिलाधिकारी कार्यालय पर इकट्ठा हो कर बाबा साहेब आंबेडकर के अपमान के विरोध पर एक ज्ञापन देते हुए देश के गृहमंत्री से देश की जनता से माफी मांगने की मांग करी है प्रशाशन ने यहां भी हमारे साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए हमारे कुछ साथियों को गेट के बाहर ही रोक दिया वह यह दिखाना चाहते है कि हम एक नहीं है । लेकिन समाजवादी पार्टी के बैनर तले हम सब एक है और एक साथ इस लड़ाई को लड़ कर संविधान को बचाने का काम करेंगे।
What's Your Reaction?






