सम्भल। रक्षाबंधन पर दो युवक की मौत से छाया मातम, विधायक ने की मृतक परिवारों को 10 लाख मुआवजा देने की मांग।

उवैस दानिश
सम्भल में भीषण सड़क हादसा हुआ है। रक्षाबंधन मनाने आ रहे नोएडा से सम्भल के युवक काल के गाल में समा गए, त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई। भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत और पांच लोग घायल हुए हैं।
हादसा बुधवार की सुबह जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर के निकट गांव बिरौली में हुआ है, मृतक और घायल जनपद सम्भल के थाना बहजोई क्षेत्र के गांव सीकरी भगवंतपुर एवं मुटैना के रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि घायल और मृतक दिल्ली में रहकर छोले भटूरे एवं पराठा बेचने का कार्य करते हैं, रक्षाबंधन करने के लिए दो टेंपो में सवार होकर गांव आ रहे थे, सुबह करीब 03:30 बजे सामने से आ रहे थे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, इस भीषण सड़क हादसे से मौके पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई और सड़क खून से लाल हो गई, मौके पर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य घायलों को 108 एंबुलेंस इलाज के लिए सम्भल के जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंची, जहां घायलों का इलाज करते हुए चिकित्सक ने एक ओर युवक को मृत घोषित कर दिया, अन्य घायलों का चिकित्सक ने इलाज करते हुए उन्हें गंभीर स्थिति में मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया, हादसे की सूचना मिलने के बाद जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे परिजन घायलों को बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलने के बाद असमोली विधायक पिंकी यादव ने जिला प्रशासन से घायलों का बेहतर उपचार करने के लिए कहा है साथ ही मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है।