बड़ी खबर संभल से हैं जहां ट्रकों की नंबर प्लेट से छेड़खानी कर आधे नंबर मिटा कर चलते तीन ट्रक एआरटीओ ने पकड़े हैं ट्रक मालिकों के खिलाफ चारसौबीसी का केस दर्ज कराया गया है।
नंबर मिटा कर ट्रक चलाने की घटनाएं हयातनगर और नखासा थाना इलाके की हैं जहां आधे नंबर मिटा कर चलाए जा रहे ट्रक एएआरटीओ ने पकड़े हैं।
अगली नंबर प्लेट से जहां नंबर मिटाए गए वहीं पिछली नंबर प्लेट को बाडी के अंदर इस तरह फिट किया गया जिससे नंबर न दिखें बाडी पर लिखे नंबर को मिट्टी से छिपाया गया है। ट्रक में एक नंबर प्लेट ही हाईसिक्योर्ड मिली है जिसे भी मिटाया गया है।
पूरे मामले के पीछे ट्रकों के किसी अपराध में शामिल होने टैक्स चोरी के अलावा ई-चालान से बचने को हेराफेरी जैसी कई संभावनाएं होने का अनुमान.है. पकड़े गए ट्रकों में से एक रामपुर और दो संभल के नंबर से रजिस्टर्ड हैं।