सम्भल: बीजेपी मोहन भागवत के आदेश का पालन क्यों नहीं कर रही?
सम्भल के मंदिर मस्जिद विवाद पर एसपी विधायक ने कहा कि बीजेपी में हर काम उनके इशारे पर होता है मोहन भागवत ने मस्जिदों में शिवलिंग न ढूंढने को कहा था उनके इस आदेश का पालन नहीं हो रहा जिससे भाईचारा ..

By INA News Sambhal.
रिपोर्ट: उवैस दानिश, सम्भल
सम्भल के मंदिर मस्जिद विवाद पर सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा है कि मोहन भागवत ने मस्जिदों में शिवलिंग न ढूंढने को कहा था बीजेपी मोहन भागवत के आदेश का पालन क्यों नहीं कर रही?
यह भी पढ़ें: सहारनपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकल जताया विरोध, संभल हिंसा में मृतकों के प्रति जताया शोक
सम्भल के मंदिर मस्जिद विवाद पर एसपी विधायक ने कहा कि बीजेपी में हर काम उनके इशारे पर होता है मोहन भागवत ने मस्जिदों में शिवलिंग न ढूंढने को कहा था उनके इस आदेश का पालन नहीं हो रहा जिससे भाईचारा बढ़े। शिवलिंग ढूढने से नफरत बढ़ेगी। बीजेपी हिंदू मुस्लिम को बांट रही है सम्भल की जनता से पूछो लोगों का कितना नुकसान हो गया। बीजेपी सम्भल में डेपुटेशन भेजे उन लोगों को देखे जिनके बच्चे मर गए उन्हें सांत्वना दे सम्भल आ कर बीजेपी कहे कि अब ऐसा नहीं होगा।
What's Your Reaction?






