Bazpur: सरकार से समाधान की उम्मीद पाले हुए हैं आंदोलनकारी

- बोले मुख्यमंत्री यथाशीघ्र पूरा करें अपना वादा
- प्रतिष्ठित राणा परिवार ने भी आंदोलन को समर्थन दिया
बाजपुर। 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 43 वे दिन चलाए जा रहे आंदोलन व आंदोलनकारी सरकार से भूमिधरी अधिकारों के संबंध में यथाशीघ्र समाधान की उम्मीद पाले हुए हैं।
मुख्यमंत्री अपने वादे के मुताबिक यथाशीघ्र बाइबल के लोगों को भूमि धरी अधिकार वापस दें आज मंच के माध्यम से आंदोलन के आयोजक राजनीत सिंह सोनू, किसान नेता जनकवि बल्ली सिंह चीमा, पूर्व कोतवाल एनडी भट्ट, व्यापारी नेता निरंजन दास गोयल,अमरनाथ शर्मा, डीके जोशी, बचित्तर सिंह,सतवंत बैंस, देवेश प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड़ा के संरक्षण में चले मंच की अध्यक्षता किसान नेता दलजीत सिंह रंधावा ने की व संचालन सनी निजर ने किया।आज आंदोलन स्थल पर व्यापारी नेता मुनीश राणा ,गुरप्रताप सिंह ,सन्नी खेरा,गौरव शर्मा, सुखविंदर सिंह, जसमीत भुल्लर,आईबी बराड़,बलदेव सिंह,अमरनाथ शर्मा,पाल सिंह,बाबू सिंह चौहान,हरदीप सिंह, रूड सिंह आदि थे। वही भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा ने बताया 13 सितंबर से प्रात 8:00 बजे से सांय 6 बजे तक पांच आंदोलनकारी रोजाना क्रमिक उपवास पर बैठेंगे।
बाजपुर के राजनीतिक व सामाजिक रूप से प्रतिष्ठित राणा परिवार ने भी आज आंदोलन स्थल पर पहुंचकर समर्थन व्यक्त किया।
पंजाब के पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक गुरजीत सिंह राणा के अनुज राणा रणजीत सिंह आज आंदोलन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने राणा परिवार व राणा गुरजीत सिंह के प्रतिनिधि के रूप में आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की।