Madhya Pradesh News: सरपंच-सचिव ने फर्जी बिलों से सरकारी राशि उड़ाई, ठेकेदार भी जांच के घेरे में।
ग्राम पंचायत चोपना में भ्रष्टाचार का खुलासा, सरपंच-सचिव पर लगे गंभीर आरोप, शौचालय निर्माण और बाजार वसूली में गबन का आरोप, कलेक्टर से जांच की मांग....

- चोपना के पंच बोले- हमें धमकाया जाता है, भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
बैतूल। ग्राम पंचायत चोपना में भ्रष्टाचार के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं। पंचायत के सरपंच और सचिव पर व्यक्तिगत शौचालय की सरकारी राशि और साप्ताहिक बाजार वसूली के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में शिकायतकर्ता अजय कर्मकार और अशोक राय ने कलेक्टर से जांच की मांग की है।
- शौचालय निर्माण में गबन का आरोप
शिकायतकर्ता अजय कर्मकार, निवासी चोपना नंबर 1, ने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामवासियों को दिए जाने वाले व्यक्तिगत शौचालय की राशि का गबन किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरपंच और सचिव ने फर्जी बिल लगाकर सरकारी राशि का दुरुपयोग किया है। ठेकेदार कलीराम कुदारे निवासी सारणी पर भी फर्जी बिलों के माध्यम से राशि आहरण करने का आरोप है। अजय कर्मकार ने बताया कि जब उन्होंने इस संबंध में जानकारी मांगी तो उन्हें धमकाया गया।
- बाजार वसूली का हिसाब देने से इनकार
ग्राम पंचायत चोपना के वार्ड नंबर 1 के पंच अशोक राय ने बताया कि पंचायत की साप्ताहिक बाजार वसूली का ठेका वर्ष 2022-23 में 8 लाख 33 हजार रुपये में हुआ था। लेकिन वर्तमान वर्ष 2023-24 में बिना किसी ठेके के ही सरपंच और सचिव वसूली कर रहे हैं। इस राशि का कोई हिसाब नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी थी, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने सवाल उठाए तो उन्हें डराया-धमकाया गया।
- फर्जी बिलों से राशि का किया आहरण
शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरपंच और सचिव ने ठेकेदार कलीराम कुदारे के साथ मिलकर फर्जी बिल तैयार किए और सरकारी राशि का आहरण किया। शिकायतकर्ताओं ने इसकी जांच के लिए कलेक्टर से अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास कार्यों में घोटाले हो रहे हैं और सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों तक नहीं पहुंच रहा। अजय कर्मकार और अशोक राय ने कहा कि जब उन्होंने इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्हें धमकाया गया। सरपंच और सचिव ने कहा कि ज्यादा सवाल पूछने पर उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
- कलेक्टर से जांच की मांग
शिकायतकर्ताओं ने कलेक्टर से अपील की है कि ग्राम पंचायत चोपना में हो रहे घोटालों की निष्पक्ष जांच की जाए। उन्होंने सरपंच, सचिव और ठेकेदार कलीराम कुदारे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं का सही लाभ मिले।
What's Your Reaction?






