मसूरी होटल में लगी आग का जायजा लेने पहुचे एसडीएम मसूरी नंदन कुमार

मसूरी होटल में लगी आग का जायजा लेने पहुचे एसडीएम मसूरी नंदन कुमार
मसूरी कैमल बैक रोड रॉक्सी होटल के पास सीडस रिंक होटल में भीषण आग का जायजा लेने एसडीएम मसूरी नंदन कुमार मौके पर पहुंचे और आग से हुए नुकसान का जायजा लिया।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि सुबह के समय होटल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है और अन्य पहलुओं पर भी पुलिस और फायर सभी द्वारा जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
वही होटल के आसपास के घरों को नुकसान हुआ है जिसका आकलन किया जा रहा है ।होटल में आग लगने से होटल के पास कई घरों को भी नुकसान पहुंचा जिसे निरीक्षण एसडीएम मसूरी किया गया स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय जब आग में विक्राल रूप ले लिया तो आग उनके घरों पर पहुंच गई जिससे उनके घरो को से भारी नुकसान हुआ है
उन्होंने बताया कि अगर समय पर फायर सर्विस होटल में लगी आग को कंट्रोल ना करती तो शायद एक बहुत बड़ा हादसा आज हो जाता है। उन्होंने बताया कि उनके घरों पर रखे कई कीमती सामान भी खराब हो चुके हैं।उन्होने कहा कि आग का तांडव देखकर सभी लोग सदमे में है।
रिपोर्टर सुनील सोनकर