तहफ्फुजे मसलके आला हज़रत कॉन्फ्रेंस की दूसरी कान्फ्रेस बुंदावा में हुई संपन्न
घूरपुर। प्रयागराज यमुनापार के बुंदावा गांव में बतारीख 15 नवम्बर 2023 तहफ्फुज मसलक आला हज़रत का इन्एकाद जमात रजाए मुस्तफा के बैनर तले हुआ जमात रजाए मुस्तफा बरेली शरीफ शाख प्रयागराज के मीडिया प्रभारी मोहम्मद कलाम ने बताया कि जलसे की सरपरस्ती काजी शहर इलाहाबाद सरपरस्त जमात रजाए मुस्तफा बरेली शरीफ शाख इलाहाबाद मुफ्ती शफीक अहमद शरीफी साहब किबला ने फरमाई और जलसे की सदारत जमात रजाए मुस्तफा बरेली शरीफ शाख इलाहाबाद के सदर मुफ्ती मोहम्मद वसीमरजा़ क़ादरी सरबराह मुहम्मदिया गौसिया निसवां ने फरमाई जलसे का आगाज तिलावत कुरआन पाक से हुआ फिर नात व मनाकिब का सिलसिला शुरू हुआ मददाहान रसूल ने अपने अपने पुरकशिश अदांज मे कलाम पेश करके सामाईन को महजूज फरमाया बिलखुसूस शायर अहल सुन्नत जनाब हशमतुल्लाह साहब ने अपने खास अदांज में कलाम पेश करके खूब दाद व तहसीन हासिल की मौलाना मोहम्मद लुत्फुल हक साहब ने अपने खिताब से सामाईन तक अपनी बात पहुंचाई उनके बाद मुफ्ती मोहम्मद सैयद असद साहब किब्ला ने मसलके आला हज़रत अहले सुन्नत का इम्तियाजी़ नाम पर बडी़ सैर हासिल गुफतगू फरमाई।
जमात रजाए मुस्तफा बरेली शरीफ शाख प्रयागराज के सदर मुफ्ती मोहम्मद वसीम रजा़ कादरी ने अपनी नूरानी अंदाज़ में लोगों से खिताब करते हुवे कहा कि अपने मज़हबी व माली हालात अच्छे उलमाए हक़ की पैरवी मे़ हराम चीजो़ं को छोड़ने अल्लाह की तक़्सीम पर राजी़ रह कर ही हो सकते हैं आगे कहा कि अगर चाहते हैं कि आप के अच्छे अमल का फाएदा दिखे तो अपने को हराम चीजो़ं से दूर रखें जब हम हराम कामों से दूर हों हमारे घरो से कु़रान पढ़ने की आवाजे़ं , बच्चों की जु़बानों पर नात के नग़मे सुनाई देने लगें तो हमें समझ लेना चाहिए कि हमारे मज़हबी और इक़्तिसादी हालात अब अच्छे होने लगे।आखिर में जमात रजाए मुस्तफा बरेली शरीफ शाख इलाहाबाद के सरपरस्त व काजीए शहर इलाहाबाद मुफ्ती शफीक अहमद साहब शरीफी किबला ने अनोखे अदांज में सामाईन से हम कलाम हुए और जमात रजाए मुस्तफा के मनसूबे पर बहुत ही लाजवाब खिताब फरमाया और सामाईन के दिल तक जमात रजाए मुस्तफा की बात पहुंचाई और आने वाले वक्त में जमात की क्या कारकरदगी होगी इस से सामाईन को बाखबर फरमाया शादी-ब्याह मे लगवियात से बचने की तरगीब दी आखि़र में मौलाना अबुलखैर के सर पर जमात के सरपरस्त और सदर ने जमात के रुक्नियत की दस्तार बांधी, जलसे की निजामत कारी शाहनवाज साहब ने खूबसूरत अदांज में फरमाई जलसे में खुसूसी शिरकत इन हज़ारात की रही हज़रत मौलाना फरहान साहब व मौलाना मोहम्मद यूसुफ साहब नायब सदर जमात रजाए मुस्तफा व मोलवी मोहम्मद अहमद साहब हाफिज मोहम्मद शकील अहमद साहब बारा व हाफिज मोहम्मद शकील साहब नाजि़म मदरसा यूसुफिया नैनी व मौलाना मोहम्मद उसमान साहब व मौलाना मोहम्मद सज्जाद साहब व हाफिज मोहम्मद अकील साहब इमाम मस्जिद नारीबारी हाफिज़ दिलनवाज़ साहब हाफिज़ नफीस साहब मौलाना आलमगीर साहब एडवोकेट नज़र कुरैशी, एडवोकेट इशरत सिद्दीकी़ व अमन सिद्दीकी़ जनाब मोहम्मद नसीम साहब समेत बहुत सारे अइम्मा उलमा और कारकुनान मौके़ पर मौजूद रहे।