गोमती उद्गम तीर्थ स्थल पर होगा सात दिवसीय मां गोमती शरद कालीन महोत्सव
पीलीभीत: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर आदि गंगा मां गोमती उद्गम तीर्थ स्थल माधोटांडा पर सात दिवसीय मां गोमती शरद कालीन महोत्सव का आयोजन पवित्र गोमती नदी उद्गम स्थल पुनरुद्धार एवं बाबा दुर्गा नाथ मठ सेवा ट्रस्ट (रजि.) के द्वारा आयोजित किया जाएगा। पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान शनिवार 25 नवंबर को दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने महोत्सव के कार्यक्रम का डिजिटल पोस्टर जारी किया।