Weather News: दिल्ली में शुरू हुई कड़ाके की ठंड, इन राज्यों को मौसम विभाग की चेतावनी।
देश की राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक गर्मी और सबसे अधिक सर्दी दोनों ही पड़ती है। यहां के रहने वाले लोगों को गर्मियों में भीषण गर्मी का सामना करना....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
दिल्ली समेत कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। जिसकी वजह से अब लोग गर्म कपड़ों को पहन कर अपने घरों से बाहर निकलने लगे हैं। दिल्ली में लगातार तेजी के साथ मौसम में बदलाव हो रहा है।
- दिल्ली में चलने लगी ठंडी हवाएं
देश की राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक गर्मी और सबसे अधिक सर्दी दोनों ही पड़ती है। यहां के रहने वाले लोगों को गर्मियों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है तो वही सर्दी में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ता है। वही लगातार दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। यहां गुरुवार को पिछले 3 सालों में दिसंबर का सबसे ज्यादा ठंडा दिन दर्ज किया गया। जब न्यूनतम पारा 4.5 पर मौजूद था। अभी दिल्ली वालों को कुछ हद तक राहत मिलती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि अभी शीत लहर नहीं चल रही है। लेकिन थोड़ी ठंडी हवाएं चल रही है जिसकी वजह से मौसम विभाग ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में यहां कड़ाके की ठंड दर्ज की जा सकेगी।
- यूपी की इलाकों में चलेगी शीतलहर
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह शाम कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश को लेकर कहा है कि कुछ इलाकों में शनिवार और रविवार को शीतलहर चलती हुई दिखाई देगी। जिनमे बिजनौर, कुशीनगर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, मुरादाबाद, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी,बस्ती, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर,सहारनपुर, शामली, बागपत और मेरठ समेत यूपी के कई जिले शामिल है।
Also Read- Weather News: दिल्ली समेत देश के 11 राज्यों में शीत लहर को लेकर अलर्ट जारी, कई जगह पर बर्फबारी।
- पंजाब को लेकर अलर्ट जारी
मौसम पूर्वानुमान ने पंजाब में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया है। यहां के रहने वाले लोगों को बताया गया है कि आने वाली 13-14 और 15 तारीख को शीतलहर चलेगी जिसकी वजह से मौसम में तेजी के साथ बदलाव देखने को मिलता हुआ दिखाई देगा। वही बताया गया है कि 13 से 15 तक पंजाब येलो अलर्ट पर रहेगा। यहां लोगों से अपील भी की गई है कि वह आने वाले कुछ दिन तक सावधानियां बरतें।
What's Your Reaction?






