उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के पुत्र आदि तिवारी ने स्कूली बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिन, प्राथमिक स्कूल के बच्चों को मिठाई फल बांट कर बांटी खुशियां।
शाहाबाद\हरदोई। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के सुपुत्र एवँ भाजपा नेता आदि तिवारी ने अपने जन्मदिन के सुअवसर पर नर्मदा ताल पर बाबा टेडेश्वरनाथ दरबार में पूजा अर्चना की।तदुपरांत ककरघटा स्थिति प्राइमरी पाठशाला मे बच्चों को मिठाई व फल बांटकर जन्मदिन की खुशियां साझा कीं।स्थानीय गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व फूल मालाओं से स्वागत कर आदि तिवारी का जन्मदिन मनाते हुये उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्रा,सुभाष रस्तोगी,बार एशोसिएशन शाहाबाद अधिवक्ता संघ अध्यक्ष गोविंदराम दीक्षित, ककरघटा के प्रधान शरद सिंह,नरायन सिंह डिग्री कालेज के प्रबंधक रंजीत सिंह,जि.पं.सदस्य लालाराम राजपूत,अतुल अग्निहोत्री, नवनीत गुप्ता,अनिल पान्डेय पिन्टू, कमलेश सिंह,आशाराम राठौर, दौलतराम राठौर,जितेन्द्र राठौर,फैन्सी राठौर,अमित मिश्रा, अंकित मिश्रा,अंकित गुप्ता सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।