वर्ल्ड कप की फाइनल मुकाबले से पहले शमी को मिला मां का आशीर्वाद, जानिए शमी की मां ने क्या कहा
इस वर्ल्ड कप में शमी सबसे अधिक चर्चा में रहने वाले गेंदबाज है। शुरुआती मैच में शमी को बेंच पर जरूर बैठना पड़ा लेकिन जब शमी की टीम में वापसी हुई तो विरोधी टीमों पर यह खिलाड़ी वज्र बनकर गिरा। इस पूरे वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने विरोधी टीमों के बल्लेबाजों को परेशान किया। एक मैच छोड़ दे तो बाकी सभी माचो में इस खिलाड़ी ने भारत को अधिक से अधिक विकेट दिलाया है।
19 नवंबर को शमी की है परीक्षा
जिस तरह से बाकी माचो में मोहम्मद शमी ने विरोधी टीमों पर कहर बरसाया है वही काम शमी को 19 नवंबर को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में करना होगा।
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद शमी को भारत के लिए अधिक से अधिक विकेट लेना होगा। इस खिलाड़ी ने पूरी वर्ल्ड कप में 23 विकेट हासिल किया है और 19 नवंबर को इस खिलाड़ी के पास मौका होगा कि इसमें और अधिक इजाफा किया जा सके।
शमी की मां ने दिया आशीर्वाद
वर्ल्ड कप के फाइनल में मोहम्मद शमी से भारतीय क्रिकेट के फैंस काफी उम्मीद कर रहे हैं। भारतीय फैंस को उम्मीद है कि भारत को वर्ल्ड कप जीतने में शमी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसी बीच मोहम्मद शमी की कहा “बहुत बड़ी खुशी है। जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और देश के लिए खेल रहे हैं तो निश्चित ही गर्व महसूस होता है।
इंशा अल्लाह शमी को कामयाबी जरूर मिलेगी। हमारी दुआ हैं उनके साथ। हमें उम्मीद है कि शमी को जरूर कामयाबी मिलेगी और भारत की जीत में वो अहम भूमिका निभाएगा। हां, मैं शमी का पूरा मैच देखती हूं। मुझे बहुत खुशी होती है कि वो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। वो फाइनल में भारत को जरूर चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।”
शमी ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी वर्ल्ड की पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने एक वर्ल्ड कप सीजन में चार बार पांच बार विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में 50 विकेट लेने का कारनामा किया है इसी के साथ यह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिसने इतने विकेट लिए है। इसके अलावा वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।