Weather News: दिल्ली में कंपकपाती ठंड लोगों को कर रही परेशान, बाकी के राज्यों का कुछ ऐसा हाल...
देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को कभी गर्मी सताती है तो कभी ठंड सताती है। यहां रहने वाले लोगों को हर मौसम में सिर्फ और सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ता है....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
देश की राजधानी समेत पूरे भारत में इस वक्त ठंड से लोग काफी परेशान है। दिल्ली में तो आलम यह हो गया है कि लोग सुबह उठते ही चारों तरफ कोहरे को देखते हैं। जिसकी वजह से अब लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलना ही बंद कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिन और ऐसा ही मौसम रहेगा।
- दिल्ली में ठंड का क़हर जारी तापमान में दिखी गिरावट
देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों को कभी गर्मी सताती है तो कभी ठंड सताती है। यहां रहने वाले लोगों को हर मौसम में सिर्फ और सिर्फ परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब ऐसे में जनवरी का महीना चल रहा है और यहां रहने वाले लोगों को कड़ाके की ठंड परेशान कर रही है। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में आज यानी 9 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। इसके अलावा विभाग ने कोहरे और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की गई है कि वह अपने घरों से कम से कम बाहर निकले और जब भी बाहर निकले तो गर्म कपड़े और शरीर को ठक कर निकले।
Also Read- Himachal News: शिमला में नाबालिक रेप पीड़िता ने बच्चे को दिया जन्म, इलाज के दौरान मौत।
- इन राज्यों का कुछ ऐसा रहेगा हाल
मौसम में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि देश के कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा शामिल है। वही मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश को लेकर बताया है कि 9 जनवरी को यहां शीतलहर देखने को मिलेगी और घना कोहरा भी दिखाई देगा। वही 11 जनवरी को बादल गरज सकते हैं और बरस भी सकते हैं। वही बिहार को लेकर भी बताया गया है कि 48 घंटे तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और धूप निकलने की बिल्कुल ही संभावना नहीं है। इसी के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों को लेकर कहा गया है कि जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। यहां कुछ हिस्सों में बर्फबारी होगी तो कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी हो सकती है। ऐसे में लोग एतिहाद बरतें।
What's Your Reaction?






