Shravasti News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिले के 52 जोड़ों का विवाह सम्पन्न
अपर जिलाधिकारी ने वर वधूओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की जनपद के ऐसे गरीब जो अपने निर्धनता के कारण बेटियों का विवाह करने में...

अध्यक्ष जिला पंचायत एवं अपर जिलाधिकारी ने द्वीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ, वर-वधुओं को दिया उपहार प्रदान कर दिया आर्शीवाद
Report:- सर्वजीत सिंह
By INA News Shravasti.
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’’ के तहत 52 जोड़ों का कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसका अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार वर्मा ने द्वीप प्रज्वलित कर एवं कलश की पूजा कर शुभारम्भ किया। इस दौरान अध्यक्ष एवं अपर जिलाधिकारी ने वर-वधुओं को उपहार भेंट कर उन्हें आर्शीवाद प्रदान किया। योजनान्तर्गत आच्छादित लोगों को उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता के साथ वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये गये हैं।इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार जन जन के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। ऐसे गरीब असहाय व्यक्ति जो गरीबी के कारण अपनी बेटियों के विवाह करने में सक्षम नही है, आर्थिक बाधा के कारण दिक्कत आ रही थी, ऐसे पात्र गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी सरकार खुद कर रही है, जिससे उनके माता-पिता के ऊपर बोझ न पड़ सके है।
Also Read: Sitapur News: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बाबा देव देवेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की उमडी भीड़, दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें
अपर जिलाधिकारी ने वर वधूओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की जनपद के ऐसे गरीब जो अपने निर्धनता के कारण बेटियों का विवाह करने में बहुत कठिनाई उठाते थे, इन्ही सब कठिनाईयों को देखते हुए सरकार ने गरीब बेटियों का विवाह अपने खर्चे पर कर रही है, जो ऐतिहासिक कदम है। यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। अब किसी गरीब को अपनी बेटी की शादी के लिए चिन्तित नहीं होना पड़ेगा। इस योजना के तहत लाभार्थी जोड़ों को 51 हजार रूपये की धनराशि प्रदान की जाती है, जिसमें 35 हजार रूपये उनके खाते में हस्तानान्तरित किया जाता है तथा 10 हजार रूपये के उपहार एवं 06 हजार रूपये खाना, टेण्ट इत्यादि में व्यय होता है।उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के तहत आज कुल 52 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है। जिसमें विकास खण्ड इकौना के 19 जोड़े, गिलौला के 11 जोड़े, हरिहरपुररानी के 03 जोड़े, जमुनहा के 06, सिरसिया के 13 जोड़े शामिल है। इसमें अल्पसंख्यक वर्ग के 12, अन्य पिछड़ा वर्ग के 19, अनुसूचित जाति के 16, अनुसूचित जनजाति के 03 एवं सामान्य वर्ग के 02 जोड़े सम्मिलित है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में सम्मिलित होने आये जनप्रतिनिधिगण, अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण एवं वर-वधुओं के परिवारीजन उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






