Shravasti News: PM ने स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण आवासीय अभिलेख-सम्पत्ति कार्ड (घरौनी) का किया वितरण
राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने तहसील भिनगा के अन्तर्गत कुल 592 ग्रामीण आवासीय अभिलेख-सम्पत्ति कार्ड (घरौनियों) का प्रमाण पत्र वितरित किया। इसी क्रम में जनपद के कार्यक्रम का...

सार-
- ????राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने लाभार्थियों को प्रदान किया घरौनी प्रमाण पत्र
- ????जनपद के कुल 179 राजस्व ग्रामों की 49 हजार 840 घरौनियों का किया गया वितरण
- ????देश एवं प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध-राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक
Report:-सर्वजीत सिंह
By INA News Shravasti.
श्रावस्ती: सरकार की महत्वाकांक्षी ’’स्वामित्व योजना’’ के तहत ग्रामीणों को घरौनियों का वितरण किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी योजना कार्यक्रम का शुभारम्भ देश के PM नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली एवं प्रदेश के CM जी द्वारा लोक भवन, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से किया गया। जिसमें देशभर के लगभग 65 लाख ग्रामीण आवासीय अभिलेख (घरौनियों) का वितरण डिजिटल माध्यम से किया गया। उक्त कायक्रम के तहत जनपद में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उ0प्र0 दानिश आजाद अंसारी ने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पहुंचें। इस दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा, विधायक रामफेरन पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद पद्मसेन चौधरी, जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने अगुवानी कर स्वागत किया तथा मंत्री ने गार्ड की सलामी भी ली। तत्पश्चात् मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस दौरान राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी ने तहसील भिनगा के अन्तर्गत कुल 592 ग्रामीण आवासीय अभिलेख-सम्पत्ति कार्ड (घरौनियों) का प्रमाण पत्र वितरित किया। इसी क्रम में जनपद के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार गरीबों के उत्थान हेतु प्रतिबद्ध है। गरीबों को जरूरी सुविधाओं के लिए मुसीबत ना उठानी पड़े इसके लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है। इस योजना में टेक्नोलॉजी की मदद लेकर ग्रामीणों को घरों का मालिकाना हक दिलाया जा रहा।
सरकारी योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को एक नई गति मिल रही है। जमीनों के कागज दिखाकर ग्रामीण बैंक से ऋण ले सकते हैं। इस प्रकार अब घर के स्वामित्व को लेकर विवाद नहीं होंगे तथा लोग पूरे हक के साथ कह सकेंगे कि यह हमारा घर है। उन्होंने विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जिलाधिकारी की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2020 में राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर देश के PM द्वारा राजस्व विभाग एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त सहयोग से न्यू सेन्ट्रल स्कीम ’स्वामित्व’ को लॉच किया गया। इस योजना के अन्तर्गत नवीनतम ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग से ग्रामीण आबादी वाले क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर उनके स्वामित्व सम्बन्धी अभिलेख तैयार किया जाता हैं।
इस योजना के तहत भारत के ग्रामीण नागरिकों को ऋण और अन्य वित्तीय लाभ प्राप्त करने के लिए अपनी सम्पत्ति को एक वित्तीय परिसम्पत्ति के रूप में प्रयोग करने में सक्षम बनाते हुए उन्हें वित्तीय स्थिरता प्रदान करना है। जिसके तहत ग्रामीण नियोजन हेतु सटीक भूमि अभिलेखों और जीआइएस नक्शों का निर्माण, सम्पत्ति कर का निर्धारण एवं सम्पत्ति सम्बन्धी विवादों को कम करना है। उन्होने बताया कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत जनपद के कुल 179 राजस्व ग्रामों की 49 हजार 840 तैयार की गई घरौनियों का वितरण देश के PM एवं प्रदेश के CM द्वारा डिजिटल रूप से किया गया है।उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना PM व CM की दूरदर्शिता, संवेदनशीलता और हर एक गरीब के लिए उनके मन में जो भाव है उस भाव को मंजूरी प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना प्रारम्भ की गयी है। इस योजना के माध्यम से किसी व्यक्ति को घर के संबंध में विवादों का सामना नही करना पडेगा। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से खेतों का वैधानिक अभिलेख खतौनी है, उसी प्रकार घर का वैधानिक अभिलेख घरौनी होगा। इस योजना से निश्चित ही पात्रजनों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी एस0के0 राय, जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, महामंत्री दिवाकर शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कैराती, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन राजकुमार त्रिपाठी सहित खण्ड विकास अधिकारीगण व अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा लाभार्थीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य समस्त तहसीलों एवं विकास खण्डों में भी घरौनियों का वितरण किया गया है।
What's Your Reaction?






