सीतापुर\मिश्रिख। नैमिषारण्य थाना के लेखनापुर ग्राम सभा अंतर्गत ग्राम बीबीपुर में एक नाबालिग की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु मिली। नाबालिक के मामा ने संपत्ति के लालच में हत्या का आरोप लगाया है।
बुधवार को पुलिस को सुबह दस बजे बीबीपुर से नाबालिक का शव घर में मिला । चौदह वर्षीय नाबालिक रानू पुत्र छोटे का शव संदिग्ध अवस्था मे फंदे से लटकता मिला। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के बाद मौके पर पहुची पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ज्ञात हो कि मृतक की माँ का कई वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है वहीं मृतक का पिता राजस्थान में मजदूरी करता है जिससे चलते मृतक अपने ताऊ सुरेश के पास रहता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँचे मृतक के नाना ने स्थानीय थाने मे प्रार्थना पत्र देकर रानू के ताऊ और ताई पर हत्या का आरोप लगाया है।
घटना के बारे में स्थानीय लोगो द्वारा दबी जुबान मे सम्पति के लालच में ह्त्या करने की बात की जा रही है वहीं घटना के बाद से मृतक के ताऊ ताई फरार बताए जा रहे है। थाना प्रभारी दिग्विजय पांडेय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा है , शिकायत मिलती है तो उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।