Sitapur News: एक लाख इक्यावन हजार दीपकों से जगमगाया तीर्थवर नैमिषारण्य।
नैमिषारण्य\सीतापुर। तीरथ वर नैमिषारण्य में चक्रतीर्थ और ललिता देवी मंदिर स्थित पंचप्रयाग तीर्थ पर एक लाख इकयावन हजार दियों को जलाया गया । अयोध्या और काशी की भांति नैमिष तपोभूमि में दीपक जलाकर दीपावली मनाई गई।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि नैमिष की पौराणिक धरती की बड़ी महिमा है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नैमिष विकास को प्राथमिकता दी जा रही है । अयोध्या की भांति यहां दीपोत्सव से इसकी इस आयोजन के अंतर्गत तीर्थों एवं मंदिरो की साफ सफाई के साथ मार्गों को भी चमकाने के साथ ही रंग रोगन भी किया गया था , जिसमे मिश्रिख सहित अन्य ब्लाॅक के सफाई कर्मचारी लगे हुए थे।
नगर में रंग बिरंगे फूलों व भगवा कपड़ो से सजे भव्य स्वागत द्वार एक अलग ही भक्तिमय दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। इस आयोजन में सांसद अशोक कुमार रावत, विधायक राम कृष्ण भार्गव, 84 कोसीय परिक्रमा अध्यक्ष नन्हकू दास, 84 कोसीय परिक्रमा सचिव व बनगढ़ महंत सन्तोष दास खाकी, सीडीओ निधि बंसल, सीएमओ हरपाल सिंह, एसडीएम अजय त्रिपाठी, सीओ सुशील कुमार, तहसीलदार सुरभि राय, नायब तहसीलदार गिरीश चंद्र व विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी और अधिकारीगण शामिल रहे।