तल्हेडी बुजुर्ग में खूनी संघर्ष के दौरान दो महिलाओं समेत छह लोग घायल
देवबंद /तल्हेडी बुजुर्ग: क्षेत्र के गांव तल्हेडी बुजुर्ग में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर जमकर संघर्ष हो गया,जिसमें कई लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे चिकित्सकों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया है।
गुरुवार को पुलिस ने बताया कि गांव तल्हेडी बुजुर्ग निवासी सलीम पुत्र नूरमोहम्मद और उसके भतीजे यूनुस पुत्र गफूर के बीच रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा था। इससे पूर्व हुए झगड़े में गांव के सम्मानित लोगों द्वारा इनका समझोता कर दिया गया था लेकिन गुरुवार को दोबारा रास्ते को लेकर उनमें कहासुनी हो गई जो मारपीट तक पहुंच गई।
देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान एक पक्ष से सलीम उम्र 50 वर्ष फरीदा पत्नी सलीम,शाद पुत्र सलीम और दूसरे पक्ष से यूनूस पुत्र गफूर, हुस्ना पत्नी यूनुस, शोएब और आरिफ पुत्र यूनुस घायल हो गए।