Bihar News: बिहार में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, ट्रेनों को रोका गया।

बिहार में छात्रों के द्वारा BPSC परीक्षा को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। लगातार छात्र 17 दिन से परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं लेकिन बिहार सरकार उनकी मांगों ....

Jan 3, 2025 - 15:12
 0  17
Bihar News: बिहार में छात्रों का जोरदार प्रदर्शन, ट्रेनों को रोका गया।

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

बिहार में छात्रों के द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन का असर आज तेज होता हुआ दिखाई दिया। यहां छात्र संगठनों ने एकजुट होकर कई ट्रेनों को रोकने का काम किया। तो वहीं सरकार से अपने लिए मांग भी की।

  • BPSC परीक्षा को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी

बिहार में छात्रों के द्वारा BPSC परीक्षा को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है। लगातार छात्र 17 दिन से परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं लेकिन बिहार सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। वहीं छात्रों की समर्थन में कई पार्टियों सामने आई हुई दिखाई दे रही है। BPSC परीक्षा की समर्थन में पप्पू यादव उतर आए हैं और उन्होंने अपने समर्थकों को छात्रों का समर्थन करने का आदेश दिया है। जिसको लेकर आज पप्पू यादव के समर्थक सड़कों पर उतर आए और उन्होंने चक्का जाम कर दिया। कई जगह पर तो हाईवे और ट्रेनों को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया। पप्पू यादव ने कहा है कि छात्रों की समर्थन में हम खड़े हैं जब तक सरकार छात्रों की मांगों को पूरा नहीं करेगी हम छात्रों का समर्थन करते रहेंगे।

Also Read- Political News: लालू ने नीतीश कुमार को दिया ऑफर तो तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना, पिता-पुत्र के अलग बयान

  • लगातार गरमाता जा रहा पेपर लीक का मामला

बिहार में छात्र संगठन के द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि BPSC परीक्षा का पेपर लीक हुआ है और इसको दोबारा से कराया जाए। लेकिन सरकार की तरफ से दोबारा से पेपर न कराए जाने को लेकर छात्र संगठन के लोग काफी नाराज है और उन्होंने सरकार को खुली चेतावनी दी है कि जब तक परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। वही उनके इस प्रदर्शन में जन सुराज पार्टी के प्रमुख के प्रशांत किशोर भी सामने आ गए हैं।

वही गांधीनगर में छात्रों का प्रदर्शन जारी है जिसमें प्रशांत किशोर उनके साथ में बैठे हुए हैं। वही प्रशांत किशोर ने छात्रों के समर्थन को लेकर ANI न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए कहा हम अपना काम कर रहे हैं सरकार को अपना काम करने दीजिए। अनशन जारी रहेगा। मेरे पास कोई उठाने नहीं आया है जब उठाने आएगा तो देखा जाएगा। मैं पिछले ढाई साल से बिहार में काम कर रहा हूं, अगर मैं राजनीति नहीं करूंगा तो क्या करूंगा? अगर आप किसी को पीटते हैं और मैं उनके समर्थन में यहां बैठा हूं - और फिर आप इसे राजनीति कहते हैं, तो मैं राजनीति कर रहा हूं। नीतीश कुमार काम नहीं करना चाहते हैं, वे केवल सत्ता में रहना चाहते हैं। जब तक सरकार छात्रों की बातों को नहीं मानेगी हमारा प्रदर्शन छात्रों के साथ में जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।