विधायक के करीबी प्रधान प्रतिनिधि की गुंडई, बंदूक तानकर बोला-मार दूंगा गोली
एसपी ने घटना का लिया संज्ञान, सीओ को सौंपी जांच
सुल्तानपुर। सत्तारूढ़ दल से जुड़े प्रधान प्रतिनिधि की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें हिस्ट्रीशीटर प्रधान प्रतिनिधि गुर्गों को साथ लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उसके परिवार वालों को लाठी-डंडों से पीट रहा है।
वो बंदूक तानकर बोल रहा है कि गोली मार दूंगा। इस मामले को एसपी सोमेन बर्मा ने संज्ञान लेकर सीओ जयसिंहपुर को मामले के जांच के निर्देश दिए हैं। घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर इलाके की बताई जा रही है।
जहां राजनैतिक रंजिश में आज तड़के सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओं के करीबी व प्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह उर्फ रंजय सिंह अपने गुर्गों को लेकर पहुंचा। उसने पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवराम गौड़ व उनके परिजनों को जमकर पीटा।
यही नहीं महिलाओं और लड़कियों को भी दबंगों ने जमकर पीटा है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो वायरल होते ही एसपी सोमेन बर्मा ने प्रकरण का संज्ञान लिया।
उन्होंने सीओ जयसिंहपुर प्रशांत कुमार को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी है। क्षेत्राधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मारपीट में घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी प्रधान प्रतिनिधि कूरेभार व गोसाईंगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है।