Jharkhand News: श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया सूर्य पूजा।
रेलकर्मी रंजीत कुमार महतो एवं प्रतिमा देवी के सुपुत्र तेजस राज व अथर्व महतो और लक्ष्मण महतो व वीना देवी के सुपुत्र ओम महतो एवं....
रिपोर्टर : युधिष्ठिर महतो
बौआ कला/धनबाद : रेलकर्मी रंजीत कुमार महतो एवं प्रतिमा देवी के सुपुत्र तेजस राज व अथर्व महतो और लक्ष्मण महतो व वीना देवी के सुपुत्र ओम महतो एवं जय महतो का सूर्य पूजा शनिवार को बड़की बौआ में मनाया गया।जिसमें कड़वार गुस्टी के सैंकड़ों लोग शामिल हुए।श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ सूर्य को अर्घ्य देकर विधिवत पूजन किया गया।साथ ही बलि भी दी गई।वहीं हजारों की संख्या में ग्रामीणों व अन्य गणमान्य ने प्रसाद ग्रहण किया।
What's Your Reaction?