Ballia News: बेखौफ बदमाशों का आतंक- उभांव थाना क्षेत्र में आधे घंटे के अन्तर दो मोटरसाइकिल सवारों से लूटपाट। 

सरेआम लूट की घटना से दहला बलिया। बदमाशों ने कनपटी पर असलहा रखकर सरे राह किया लूटपाट, पुलिस को दी गई शिकायत ....

Nov 15, 2024 - 11:43
 0  89
Ballia News: बेखौफ बदमाशों का आतंक- उभांव थाना क्षेत्र में आधे घंटे के अन्तर दो मोटरसाइकिल सवारों से लूटपाट। 
अनिल कुमार झा अपर पुलिस अधीक्षक
  • उभांव में बदमाशों की हिम्मत बुलंद, आधे घंटे में दो लूट की वारदातें! सड़कों पर सुरक्षा पर उठ रहे सवाल 

बलिया में सरेराह लूट का कहर! हथियार के बल पर मोटर साइकिल सवारों को लूटा, पीड़ितों ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार। उत्तर प्रदेश के बलिया से क्राइम की एक खबर ने लोगों को दहसतजदा कर दिया । दो मोटरसाइकिल सवारों के साथ आधे घंटे में दो लूट की वारदात हुई, वह भी एक ही स्थान पर..बदमाशों को पुलिस न ही पब्लिक का कोई खौफ रहा।

जिन युवकों के साथ लूट की वारदात कि गई वह खौफजदा हैं उनके द्वारा बताया गया जब वह बाजार जा रहे थे रास्ते में उनके कनपटी पर कट्टा सटा उन्हे लूटा गया।

Also Read- Ballia News: कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा नदी के शिवरामपुर घाट पर 21,000 दीपों के जलने से अद्भुत छटा बिखरी।

आपने सुना व देखा इस घटना के बाद दोनो युवक डरे सहमे दिख रहे हैं,लूट की घटना जिस रोड पर कि गई वह बेल्थरारोड सब्जी मंडी से पशुहारी पुरा मार्ग है,बेल्थरारोड नगर से महज तीन किलोमीटर दूरी पर दोनो युवकों का घर है..रास्ते पर सभी तरह के वाहनो का आवागमन हर समय रहता है यहां तक की रात में भी लोग आते जाते मिलेगें, ऐसे में एक लूट की घटना के तुरंत बाद दुसरी लूट की घटना एक ही स्थान पर कारित कर बदमाशों ने उभांव पुलिस के साथ बलिया पुलिस को भी चैलेंज कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।