भारत के खिलाफ लोगों को भड़काने वाला आतंकी अकरम खान उर्फ अकरम गाजी का पाकिस्तान में अज्ञात ने की हत्या, जानिए पूरा मामला
भारत में पिछले कुछ दिनों से कई देश विरोधी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । इसी कड़ी में एक और बड़ी खबर सामने आ रही है । हालांकि इस बार की घटना थोड़ा अलग है।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक एक इस्लामी आतंकी की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना इस लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी खोज भारतीय पुलिस भी कर रही थी।
कुख्यात आतंकी अकरम खान उर्फ अकरम गाजी का पाकिस्तान में हत्या
भारत में वांछित एक इस्लामी आतंकी की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह आतंकी कोई और नहीं बल्कि कुख्यात अकरम खान उर्फ अकरम गाजी है। अकरम लश्कर-ए-तैयबा का पूर्व कमांडर था। उसे गुरुवार की रात अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
बीते एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है, जिसमें अज्ञात हमलावरों ने आतंकी की हत्या की है। यह खबर भारत के लिए भी महत्वपूर्ण है। भारतीय पुलिस भी इसकी खोज में लंबे समय से लगी हुई थी ।
2018 से 2020 तक लश्कर भर्ती सेल का नेतृत्व किया था अकरम खान
आतंकी अकरम गाजी ने साल 2018 से 2020 तक लश्कर भर्ती सेल का नेतृत्व किया था। वह पाकिस्तान में भारत के विरोध में भड़काऊ भाषण देता था और युवाओं को दहशतगर्दी की राह पर धकेलता था।
इसके साथ ही वह उन्हें कश्मीर में घुसपैठ कराकर भारत में आतंक फैलाता था। वह लंबे समय से चरमपंथी गतिविधियों में शामिल था। उसकी हत्या पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में की गई है। यह लंबे समय से भारत में साजिश के फिराक में भी लगा था ।
हमलावरों की नही हो पाई है पहचान
पाकिस्तान के बाजौर इलाके में कुछ बाइक पर सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने अकरम गाजी को गोली मार दी। कहा जा रहा है कि उसके सिर में गोली मारी गई है। हाल के दिनों में लश्कर-ए-तैयबा का ये तीसरा टॉप कमांडर आतंकवादी है, जिसकी हत्या की गई है।
इन सभी को अज्ञात हमलावरों द्वारा हत्या की गई है। इन हत्याओं से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भी सकते में हैं। इसके हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो पाई है ।
5 नवंबर 2023 को ख्वाजा शाहिद की हुई थी
रविवार 5 नवंबर 2023 को साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के सुंजवान में हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड में से एक ख्वाजा शाहिद की हत्या कर दी गई थी। ख्वाजा शाहिद का पहले अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास उसका सिर कटा हुआ मिला था। इस घटना में भी अज्ञात हमलावर शामिल थे।