बाराबंकी न्यूज़। नगर कोतवाली क्षेत्र में दो वर्षीय मासूम बालिका संग दुराचार का जघन्य अपराध करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पीड़ित बालिका की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पास्को एक्ट जैसी गंभीर धाराओं में कार्यवाही करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र में बंकी नगर पंचायत क्षेत्र में गोसाईपूरवा निवासी द्वारा एक दो वर्षीय मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला था।
ये आरोप लगाकर पीड़ित बच्ची की माँ ने पुलिस से शिकायत करके कड़ी कार्यवाही की गुहार लगाई थी। पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में मिले साक्ष्याे के आधार पर कार्यवाही करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आरोपी को 30 घंटो के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया।