Mussoorie News: मसूरी में जाम के झाम से छुटकारा दिलाने के प्रशासन ने कसी कमर, मसूरी में पार्किंग निर्माण के तलाशे जा रहे विकल्प।
मसूरी में जिलाधिकारी देहरादून के द्वारा मसूरी को जाम के झाम से मुक्त किए जाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जिसको ...
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में जिलाधिकारी देहरादून के द्वारा मसूरी को जाम के झाम से मुक्त किए जाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहे हैं जिसको लेकर मसूरी में पार्किंग निर्माण को लेकर विकल्प को तलाशा जा रहा है जिसको लेकर मसूरी प्रषासन, लोक निर्माण विभाग, मसूरी पुलिस, नगर पालिका मसूरी, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा नायब तहसीलदार कमल राठौड़ के नेतृत्व में मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर सड़क किनारे पड़े खाली जगह को चिन्हित किया गया है।
जिससे कि वहां पर पार्किंग का निर्माण किया जा सके। वह मसूरी मासोनिक लॉज बस स्टैंड पर टैक्सी संचालकों द्वारा रोडवेज बसों की पार्किग की जगह पर अनाधिकृत रूप् से पार्किंग किए जाने को लेकर भी नायब तहसीलदार द्वारा टैक्सी संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि अगर उनके द्वारा बस के पार्किग की जगह पर किसी प्रकार का टैक्सी को खडी की जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नायब तहसीलदार द्वारा मसूरी में कई जगह पर डम्प पडे वाहनों को भी कई लोगों द्वारा खड़ा किया गया है जिनको तत्काल हटाने के लिये डमप वहानों के मालिकों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
मसूरी नायब तहसीलदार कमल राठौड़ ने बताया कि जिलाधिकारी देहरादून और एसडीएम मसूरी की दिशा निर्देश के बाद मसूरी में विभिन्न जगहों पर निरीक्षण कर पार्किंग निर्माण के विकल्पों को तलाश कर कार्य योजना तैयार की जा रही है उन्होंने बताया कि सड़क किनारे किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कई जगहों पर लोगों ने डम्प गाड़ियों को खड़ा कर रखा है जिससे मार्ग बाधित होने के साथ सतायात में भारी परेषानी हो रही है।
उन्होने कहा कि डमप वाहनों के स्वामियों को तत्काल गाड़ियों को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी शहर को व्यवस्थित और जाम के झाम से निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी ग्राउंड स्तर पर मोनीर्टरिंग कर रहे हैं जिसको लेकर विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों के साथ मसूरी की विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया गया है जिसमें पार्किंग का निर्माण किया जा सकेगा जिसकी रिपोर्ट जल्द तैयार करके जिलाधिकारी को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मसूरी में अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वही मसूरी शहर के आसपास छोटी-छोटी पार्किंगों का निर्माण किया जाना प्रशासन की प्राथमिकता है जिसको लेकर लगातार काम किया जा रहा है।
What's Your Reaction?