गन्दगी से पटा पडा मौहल्ला पठानपुरा से गुजर रहा नाला
देवबंद: मोहल्ला पठानपुरा बेरियान से होकर गुजर रहा नाला गंदगी से अटा पड़ा है। लोगों का आरोप है कि अनदेखी के चलते नाले की सफाई नहीं कराई गई।गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं।
जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं।नगर के शास्त्री चैक और पठानपुरा बेरियान से होकर गुजर रहा नाला सफाई न होने के कारण लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बना हुआ है। मोहल्लावासियों अरविंद कुमार,राकेश, हरिओम,जीशान,अकरम आदि का आरोप है कि बार बार शिकायत के बाद भी नाले की सफाई नहीं कराई जा रही है।
इतना ही नहीं मोहल्ले में भी साफ सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है।सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने की वजह से मच्छर पनप रहे हैं।जिसकी वजह से लोग तरह तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।उन्होंने पालिकाध्यक्ष से नाले के साथ ही मोहल्ले में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग मांग की है।