Uttarakhand News: पुलिस ने चोरी के माल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा।
उधमसिंह नगर कोतवाल नरेश चौहान ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया मुड़िया कला राजवीर सिंह पुत्र बदलू सिंह ने कोतवाली में 8 जनवरी को तहरीर दी ....

रिपोर्टर : आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर कोतवाल नरेश चौहान ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया मुड़िया कला राजवीर सिंह पुत्र बदलू सिंह ने कोतवाली में 8 जनवरी को तहरीर दी रात्रि में अज्ञात चोर द्वारा घर से दस्तावेज जेवर अन्य सामन चोरी करने के संबंध मे दी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह के सुपुर्द की।घटना के अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी एव बरामदगी हेतु सीओ विभव सैनी पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान ने पुलिस टीम का गठन करते हुए पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त इमरोज 25 वर्ष पुत्र कल्लन निवासी मुण्डिया पिस्तौर को 12 जनवरी ग्राम मुड़ियाकला बहादुरगंज रोड पर गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से घर से चोरी किए गए सामान के साथ गिरफ्तार अभियुक्त इमरोज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उप उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया।पुलिस टीम एसआई प्रहलाद सिंह एसआई कैलाश नगरकोटी हेड कांस्टेबल गोविंद प्रसाद,हरीश नेगी आदि मौजूद थे।
Also Read- Gorakhpur News: जीवन को लेकर आयुर्वेद, योग और नाथपंथ की मान्यता एक- सीएम योगी
- पुलिस ने अभियुक्त से चोरी का सारा माल बरामद किया
बाजपुर।अभियुक्त इमरोज़ से माल बरामद का विवरण एक प्लास्टिक के गोल डिब्बे में आटिफीशियल ज्वैलरी एक मंगलसूत्र पील धातु काली चरैवदार,तीन जोड़ी कान के छोटे बड़े झुमके ,एक माँग टीका, चार छोटी बड़ी लेडीज अंगूठी, चार रिंग, एक क्लैचर ,एक जूडा पिन ,एक गलें का बड़ा नगदार नेकलस व चार अदद सफेद कंगन। दो.छोटे गोल डिब्बे में एक आर्टिफीशियल फूलदार जूडा पिन,एक जूडा रबड़ बैण्ड व एक कलर उतरा पीला चरैवदार मंगलसूत्र एक छोटे आयाताकार प्लासिटक के डिब्बे में दो अदद छोटे आर्टिफीशियल नैकलस व एक चूडी एक बड़े आयताकार डिब्बें में फिरोजी नीले व नगदार चूडियाँ ,एक लेडीज काले रंग की छोटी घड़ी निर्वाचन कार्ड एवं पैन कार्ड आदि दस्तावेज बरामद किए।
What's Your Reaction?






