Pushpa-2: संध्या थियेटर में हुई भगदड़ की वजह आई सामने, अल्लू अर्जुन को लेकर पुलिस ने कही थी बात।
पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के लिए साउथ स्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थियेटर में बुलाया गया था। जहां पर अल्लू अर्जुन थिएटर में....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
संध्या थियेटर में हुई भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में एक नया अपडेट निकलकर सामने आया है। अपडेट के तहत पुलिस ने पहले ही अल्लू अर्जुन को लेकर थिएटर के मालिक को चेतावनी जारी की थी।
- भगदड़ में महिला की हुई थी मौत
पुष्पा और पुष्पा 2 के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त काफ़ी सुर्खियों में है। उनकी सुर्खियों में रहने की वजह है संध्या थियेटर में हुई भगदड़ की वजह है। पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के लिए साउथ स्टार अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थियेटर में बुलाया गया था। जहां पर अल्लू अर्जुन थिएटर में पहुंचे थे तभी अचानक से भगदड़ मच गई थी और इसमें एक महिला की मौत हो गई थी वहीं दो लोग घायल हो गए थे। इस मामले को हैदराबाद पुलिस ने गंभीरता से लिया और भगदड़ के मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था। वही 14 दिसंबर 2024 को सुबह 7:00 उनको रिहा कर दिया गया।
Also Read- पुष्पा 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, 6 दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार
- थिएटर मालिक को पुलिस ने जारी किया था लेटर
संध्या थियेटर में मची भाग के मामले में एक नया अपडेट निकल कर सामने आता हुआ दिखाई दे रहा है। इस नए अपडेट के तहत अब पुलिस का एक लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस के द्वारा कोर्ट में एक लेटर को पेश किया गया है जिसमें उन्होंने बताया है कि पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग को लेकर पहले ही थिएटर मालिक को एक लेटर जारी किया गया था और उनसे अपील की गई थी कि वह अल्लू अर्जुन को स्क्रीनिंग के लिए ना बुलाये। चिक्कड़पल्ली पुलिस अधिकारियों के हस्ताक्षर और मुहर वाले इस पत्र में थिएटर प्रबंधन को सूचित किया गया था कि थिएटर में छोटी जगह और आस-पास होटल होने के कारण भगदड़ की संभावना है। पुलिस का कहना है कि थिएटर मालिक रहे हैं लेटर पर ध्यान नहीं दिया और अल्लू अर्जुन स्क्रीनिंग के लिए आए तभी भगदड़ मची जिसमें एक महिला की मौत हो गई। फिलहाल में पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही।
What's Your Reaction?






