Weather News: दिल्ली में लुढ़का पारा तो बढ़ गई ठंड, बाकी के राज्यों का कुछ ऐसा हाल।
दिल्ली एनसीआर में रविवार को हुई बारिश के बाद अचानक से पारा लुढ़क गया है। यहां अचानक से मौसम में हुए बदलाव के बाद अब लोगों को ठंड महसूस होने लगी...
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
दिल्ली-एनसीआर में अचानक से हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। यहां रहने वाले लोगों को अब ठंड का एहसास तेजी के साथ होने लगा है। वही बाकी के राज्यों में भी कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है।
- दिल्ली-एनसीआर में अचानक लुढ़का पारा
दिल्ली एनसीआर में रविवार को हुई बारिश के बाद अचानक से पारा लुढ़क गया है। यहां अचानक से मौसम में हुए बदलाव के बाद अब लोगों को ठंड महसूस होने लगी है। यहां पहले जो न्यूनतम पारा 9 डिग्री हुआ करता था आप 6 डिग्री पर पहुंच गया है। तो वही अधिकतम पर 25 से 21 पर पहुंच गया है। वही मौसम विभाग ने बताया है कि धीरे-धीरे अब तापमान में गिरावट आना शुरू होगी। बुधवार को न्यूनतम पारा 5 डिग्री तक रह सकता है। वही दिल्ली में हुई बारिश के बाद से प्रदूषण में कुछ कमी देखने को मिली है। मौसम विभाग ने कहा कि अगर बारिश नहीं होती तो प्रदूषण में गिरावट नहीं आती।
Also Read- Weather News: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद अचानक से गिरा तापमान, इन राज्यों में बड़ी ठण्ड।
- देश इन राज्यों में शीत लहर का होगा कहर
मौसम पूर्वानुमान ने बताया है कि दिल्ली में हुई बारिश के बाद हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला है। यहां भी तापमान में कमी आई हुई दिखाई दी है। हरियाणा का सबसे ठंडा जिला हिसार सामने आया है। जहां पर इस सदी की सबसे ज्यादा ठंड देखने को मिली है। वही मौसम विभाग ने आगे बताया है कि 14 दिसंबर के बाद से शीतलहर का कहर शुरू होने वाला है। ऐसे में कई राज्यों में लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है। पहाड़ी इलाकों को लेकर बताया गया है कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे हिस्सों पर बर्फबारी हो रही है। जिसकी वजह से निचले हिस्सों में रहने वाले लोगों को काफी ठंड का एहसास हो रहा है। आगे बताया गया की पहाड़ी इलाके में रहने वाले लोग थोड़ा सावधानी के साथ रहे और कम से कम ही घर से बाहर निकले।
What's Your Reaction?