बाघ ने हमला बोलकर किसान को उतारा मौत के घाट
पीलीभीत: एक बार फिर बाघ ने जनपद में एक और किसान को मौत के घाट उतार दिया किसान की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश भड़क उठा उन्होंने किसान के शव को माधोटांडा पीलीभीत मुख्य मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया। सूचना पर थाना माधोटांडा प्रभारी अचल कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
जनपद में लगातार बाघ का आतंक इन दिनों कायम है फिर बाघ किसानों को मौत के घाट उतार रहे हैं जिसको लेकर जनपद पीलीभीत के जंगल के नजदीक रहने वाले किसान और ग्रामीणों में आक्रोश है। वह अपनी खेती बाड़ी का काम सही से नहीं कर पा रहे हैं इतना ही नहीं यह बाघ जंगल से निकलकर केवल जंगल से सटे खेत खलियानों में ही नहीं गांव के गलियारे तक पहुंचने लगे जिससे जनपद के जंगल के नजदीक के गांव के लोग शाम होते ही अपने घरों में छुप जाते हैं और अपनी खेती-बाड़ी भगवान भरोसे छोड़ देते हैं यहां तक की एक माह पहले स्कूली बच्चों ने भी बाघ के डर से स्कूलों में जाना भी छोड़ दिया था अभी हाल ही में जब बाघ गांव में जा पहुंचा तो ग्रामीणों ने वन विभाग के विरुद्ध चक्का जाम कर जंगल से बाहर आतंक मचा रहे बाघ से छुटकारा दिलाने के लिए धरना प्रदर्शन किया था ।
शनिवार शाम को थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव जमुनिया निवासी ओम प्रकाश उर्फ बाबा जी जमुनिया गांव के पश्चिम दिशा में महोफ वन रेंज के पास बेलाताल के पास भैंस के लिए चारा लेने के लिए गए थे ग्रामीणों के अनुसार वही एक बाघ ने उन पर अचानक हमला बोल दिया और उनके शब को जंगल में मुंह में दबाकर ले गया बाघ के द्वारा किसान के मारे जाने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई सैकड़ो ग्रामीण लाठी डंडे लेकर इकट्ठे हो गए और जंगल क्षेत्र से किसान के लें आए।वन विभाग के विरुद्ध आक्रोशित ग्रामीणों ने किसान के शव को माधोटांडा पीलीभीत मुख्य मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया।
जिससे दीपावली के त्यौहार के सीजन पर हाईवे से गुजरने वाले वाहन स्वामियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा सूचना पर थाना प्रभारी अचल कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी के जवान भी तैनात कर दिए गए पूरनपुर पुलिस क्षेत्र अधिकारी आलोक कुमार सिंह एवं डीएफओ नवीन खंडेलवाल ने पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। बड़ी मुश्किल मुआवजा की सहमति पर आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को हाईवे से हटाया।