Weather News: दिल्ली समेत इन राज्यों में 48 घंटे में हो सकती है बारिश, इन राज्यों में हो रही बर्फबारी।
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और जनवरी का महीना कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। लेकिन जिस हिसाब से दिसंबर के महीने में ठंड पड़ती थी उस हिसाब से ठंड पड़ती हुई....

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
मौसम विभाग ने देश की राजधानी समेत कई राज्यों को 48 घंटे के अंदर भीषण बारिश होने की चेतावनी दी है। आगे कहा है कि जिन राज्यों में बारिश होगी वहां के लोग सावधान रहे।
- देश के इन राज्यों को मौसम विभाग की चेतावनी
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और जनवरी का महीना कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। लेकिन जिस हिसाब से दिसंबर के महीने में ठंड पड़ती थी उस हिसाब से ठंड पड़ती हुई दिखाई नहीं दे रही है। वही देश की राजधानी दिल्ली के सभी इलाकों में तेज धूप निकलती हुई दिखाई दे रही है। आलम यह है कि सुबह और शाम को ही ठंड देखी जा रही है दोपहर में मौसम न्यूनतम हो जाता है। वही मौसम विभाग की तरफ से देश की राजधानी समेत कई राज्यों को लेकर एक चेतावनी जारी की है। जिसमें मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में 48 घंटे के अंदर बारिश होने की संभावना है। वही बताया गया है की बारिश होने के बाद कई राज्यों में कड़ाके की ठंड दस्तक दे देगी।
Also Read- Weather News: देश के एक राज्य में पारा पहुंचा माईनस से भी काफी नीचे, बाकी के राज्यों का कुछ ऐसा हाल।
- इन राज्यों में हो रही बारिश तो यहां चल रही शीतलहर
देश के पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है। जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर शामिल है। यहां की ऊंचे इलाकों में लगातार बर्फबारी देखी जा रही है। वहीं पिछले हिस्सों में रहने वाले लोगों को काफी ठंड का एहसास हो रहा है। पहाड़ी इलाकों के कई इलाके ऐसे भी हैं जहां पर झरने पूरी तरीके से जम चुके हैं। तो वही हरियाणा की बात की जाए तो भिवानी, फरीदाबाद, गुरूग्राम, हिसार, करनाल कई जिलों में शीत लहर चल रही है। वहीं पंजाब में भी ठंड से दस्तक दे दी है यहां की कुछ इलाकों का तो तापमान 5 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में जल्द ही कड़ाके की लोगों को महसूस होने लगेगी।
What's Your Reaction?






