निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ नहीं होगा कोई समझौता, डीएम
सहारनपुर: जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएमआईएस पोर्टल पर निर्माणाधीन परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि ये पोर्टल परियोजनाओं के वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की निगरानी का महत्वपूर्ण पोर्टल है।इसमें गंभीरता से कार्य किया जाए एवं लापरवाही न बरती जाए।पोर्टल पर अपलोड डाटा के आधार पर ही जनपद की रैंकिंग निर्धारित होगी इसलिए त्रुटिरहित डाटा फीडिंग सुनिश्चित कराई जाए।
उन्होने कहा कि पोर्टल पर डाटा फीड होने से पहले अधिकारी स्वयं चैक करें।गलत डाटा फीडिंग से जनपद की रैंकिंग प्रभावित होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही भी की जाएगी।बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी है और पोर्टल पर अपडेट नहीं है संबंधित अधिकारी मुख्यालय स्तर पर वार्ता कर पोर्टल पर डाटा अपडेट कराना सुनिश्चित करें।
साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति को भी अपडेट कराएं।उन्होने कहा कि यदि जिले से भेजे गए आंकडों का विभाग द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है तो उनके स्तर से एक डीओ लैटर शासन को भिजवाया जाए। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कडे निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होने कहा कि गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं को टीम बनाकर सत्यापित करने के उपरान्त ही हस्तांतरित किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन,ज्वाईंट मजिस्ट्रेट श्री उत्सव आनंद,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री अमित कुमार सहित संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।