कोहली के 50वें वंडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ेगा यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज़ ने की भविष्यवाणी
इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 50 वनडे शतक का रिकॉर्ड बना दिया और इसी के साथ क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने पूरे अपने वनडे करियर में 49 शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।
विराट कोहली ने यह उपलब्धि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हासिल की है। विराट ने इस मैच में 113 बॉल में 117 रन बनाया।
सचिन ने भी जाहिर की खुशी
विराट कोहली ने जैसे ही सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा उसके बाद झुक कर सचिन को प्रणाम किया। सचिन तेंदुलकर ने भी खुशी जाहिर की कि उनका रिकॉर्ड किसी भारतीय बल्लेबाज ने ही तोड़ा।
सचिन ने बताया कि जब विराट कोहली उनसे पहली बार मिले तो विराट ने झुक कर उनका पैर छुए इसके बाद उनको हंसी भी आई क्योंकि तब विराट कोहली जूनियर थे और सीनियर खिलाड़ियों ने कहा था कि जो भी जूनियर प्लेयर आता है वह सीनियर्स के पैर छूता है विराट ने यह कहानी सचिन तेंदुलकर से बताई थी। सचिन तेंदुलकर ने विराट की इस कहानी को भी बताया और कहा कि मुझे खुशी है कि इस प्लेयर ने मेरा यह रिकॉर्ड तोड़ा।
पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताया कि विराट का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा
विराट कोहली ने जैसे ही ओडीआई में 50वा ओडीआई शतक का रिकॉर्ड बनाया उसके बाद क्रिकेट की गलियारे में इस बात की चर्चा होने लगी कि विराट के 50वे शतक का रिकॉर्ड कौन तोड़ेगा। इसी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज़ कामरान अकमल ने कहा की विराट कोहली का रेकॉर्ड बाबर आजम ही तोडेंगे।
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आगे कहा “देखिए कोहली के 50 वनडे शतकों का रिकॉर्ड टॉप 3 के अंदर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज ही तोड़ सकते हैं. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकते हैं. हमारे पास बाबर हैं जो टॉप 3 में खेलते हैं. वो यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. उनके पास गिल है वह भी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. “।
बाबर आजम इतने शतक लगाए
पाकिस्तान के विश्व कोटक बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम ने अभी तक ओडीआई में कोई 19 शतक लगाए हैं और टेस्ट मैच में 9 शतक।
T20 क्रिकेट की बात करें तो इसमें बाबर ने तीन शतक लगाए हैं। अगर सभी फॉर्मेट की बात करें तो बार-बार आदमी अभी तक कुल 257 मैच खेले हैं जिनमें से कुल 31 शतक उनके नाम दर्ज हैं।